उर्रा में शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा दुर्गा पूजा
उर्रा में शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा दुर्गा पूजा
कमेटी की ओर से कराया गया कन्याभोज कार्यक्रम
अमन खान
बहराइच। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र की धूम है। जनपद के उर्रा बाजार में मां दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों की देखरेख में चल रहा है। मंगलवार को कमेटी के पदाधिकारी की ओर से कन्या भोज का कार्यक्रम कराया गया। सैकड़ो कन्याओं ने भोजन ग्रहण किया।
जिले में शारदीय नवरात्र की धूम है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गे की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो रही है। मंगलवार को दशमी के दिन भी दुर्गा पूजा की धूम रही। विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक दुर्गा पूजा में कमेटी के पदाधिकारी के देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजन कार्यक्रम चल रहा है। कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र साहनी ने बताया कि दुर्गा पूजा अंतिम चरणों में है। मंगलवार को दसवीं पर कन्या भोज का कार्यक्रम भी कराया गया। इस दौरान ओमप्रकाश सोनी, भीमराज मौर्य, जटाशंकर मौर्य, राजू मौर्य, छैल बिहारी पोरवाल, मुखलाल मास्टर, अशोक जायसवाल, संजय जयसवाल समेत अन्य लोग शामिल रहे।
रावण का पुतला भी हुआ तैयार
मंगलवार को ही रावण के पुतले का दहन होगा इसके लिए पुतला का रिकॉर्ड मंदिर परिसर पहुंच गया है पुतला दहन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है शाम होते ही पुतले को जला दिया जाएगा।