फर्जी डीएम का बयान लगाकर वसूली कर रहे कथित पत्रकार, होगी कार्रवाई

0
Spread the love

लड़कियों को पत्रकार का मोहरा बनाकर ग्राम प्रधानों से वसूली करने पहुंच रहे हैं क्षेत्रीय पत्रकार।

बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में फैल अवैध वसूली का मकड़जाल फैला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि माजरा निवासी रामनिवास गुप्ता लड़कियों को पत्रकार का मोहरा बनाकर ग्राम प्रधान के घर पहुंच रहे हैं। ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की वीडियो बनाकर विकास कार्यों में अनियमितता दिखाने को लेकर ग्राम प्रधान से खबर न चलने के नाम पर ₹5000 की मांग की जाती है। मामला ग्रामसभा अयोध्या गांव का है।जहां ग्राम प्रधान के घर किसी लड़की को पत्रकार का मोहरा बनाकर पत्रकार रामनिवास गुप्ता पहुंचे थे।
ग्राम प्रधान द्वारा पेट्रोल खर्च ₹500 दिया गया।जिस पर उसके साथ गई।लड़की ने कहा कि दो लोग हैं कम से कम ₹1000 दे दीजिए।ग्राम प्रधान द्वारा ₹1000 दिए जाने लगे।जिस पर पत्रकार रामनिवास गुप्ता द्वारा लड़की को डांटते हुए कहा गया कि आप बीच में क्यों बोल रही हैं।ग्राम प्रधान ने बताया कि उस लड़की को बार-बार पत्रकार रामनिवास गुप्ता मारने के लिए दौड़ रहे थे।
इसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा ₹2000 इन्हें दिया गया।जिसे फेंक कर और उस लड़की को ग्राम प्रधान के द्वार पर छोड़ कर चले गए।इस तरीके से किसी दूसरे घर की बहन बेटियों के साथ कुछ पत्रकार सलूक कर रहे हैं।यदि कोई घटना इन लड़कियों के साथ घट जाती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *