कुर्सी पर बैठने से किया मना तो पीटा, लखनऊ ले जाते समय मौत
दूसरा भाई घायल, पुलिस ने चार पर दर्ज किया केस
खालिद खान
बहराइच। जिले के सेमरौना गांव निवासी युवक ने रविवार शाम को पड़ोसी से सामने कुर्सी पर बैठने से मना किया तो इससे नाराज दबंगों ने लाठियों से पिटाई कर दी। सगे भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक की मौत हो गई।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव निवासी नाथूराम पुत्र छेदी ने रविवार शाम को नशा कर धुंवा उड़ा रहे पड़ोसी लोगों को मना किया। इससे सभी नाराज हो गए। पड़ोसी कप्तान, वेदन, श्याम बिहारी, रामसूरत और बाबू समेत अन्य ने लाठियों से नाथूराम को पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए उनके पुत्र भीम पाल और शिशु पाल को जमकर पीटा। जिससे सभी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भीम पाल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रात में भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या, प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज का जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपिओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।